34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित कैम्प का हुआ समापन
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 21:06:2024
34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के तत्त्वावधान में 11 जून से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-1 (थलसेना कैम्प) का समापन जवाहरलाल नेहरू नवोदय विद्यालय, रांटी, मधुबनी में क्लोजिंग एड्रेस के साथ हो गया । 32 बिहार बटालियन एनसीसी, मुज़फ़्फ़रपुर के प्रशासी पदाधिकारी ले.कर्नल संजय पिल्लई इस कैम्प के कमांडेंट के रूप में आए थे और उनके द्वारा दिये गए भाषण से कैम्प का समापन हुआ । कैम्प कमांडेंट को सहयोग करने के लिए 34 बिहार बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर खड़का बहादुर आले, ट्रेनिंग जेसीओ वीरेंद्र गुरुंग, सूबेदार संजय कुमार सहित सभी जेसीओ एवं पीआई स्टाफ, एएनओ कैप्टेन मनोज चौधरी, कैप्टेन रवींद्र कुमार ठाकुर सहित कई पदाधिकारी पूरे कैम्प के दौरान उपस्थित रहे । इस कैम्प में सीनियर डिवीज़न के सीनियर अंडर अफसर 12 बिहार के राजकुमार, 34 बिहार के राजा कुमार यादव सहित कुल 215 कैडेट, 34 बिहार के सीनियर विंग की निधि झा सहित 128 कैडेट तथा जूनियर विंग की प्रतिभा कुमारी सहित जूनियर डिवीज़न एवं जूनियर विंग के 203 कैडेट पूरे मुज़फ़्फ़रपुर एनसीसी ग्रुप से भाग लिए । कैम्प में कैडेटों को फायरिंग, बाधा पार करना, मैप रीडिंग, बेहतर स्वास्थ्य एवं सफाई , फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट के साथ ही रस्साकसी का प्रशिक्षण भी दिया गया ।
No comments:
Post a Comment