वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जयनगर के हनुमान नगर में महागठबंधन प्रत्याशी सुमन महासेठ के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड स्थित हनुमान नगर में पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के युवा प्रत्येक वर्ष नौकरी की तलाश में अन्य प्रदेश पलायन कर रहे हैं, और गुजरात वाले खाली झूठे वादे पर वादे किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने का चुनाव है। हम नई सोच एवं नया बिहार बनाना चाहते हैं। उन्होंने एक एक वोट महागठबंधन समर्थित वीआईपी के उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ को देने का अपील की।
वीआईपी सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव हक और अधिकार की लड़ाई है।इस मौके पर महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment