Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 27 May 2024

SSB और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शराब जब्त

 एसएसबी एवं बिहार पुलिस की संयुक्त  कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमा पर शराब जब्त







साभार : सुमित कुमार राउत

मधुबनी :27:05:2024



मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी मधवापुर के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सफलता मिली है। इलाके में लगातार हो रही तस्करी के क्रम को रोकने के लिए  वाह्य सीमा चौकी मधवापुर के जवानों द्वारा बिहार पुलिस के साथ संयुक्त गश्ती ड्यूटी के दौरान अचानक की गई कार्रवाई में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-295/05 के पास भारतीय क्षेत्र की तरफ नेपाली शराब मैकडोवल नंबर -1 (180एमएल) की 08 बोतल, मैकडोवल नंबर -1 (375एमएल) की 20 बोतलों के साथ एक तस्कर कुशल कुमार, गांव सिंघियाही, डाकघर हरदिया, जिला सीतामढ़ी (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है। 

जब्त की गई शराब की बोतलों को अग्रिम कार्रवाई हेतु मधवापुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा। 

इस सम्बन्ध में गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा सके, साथ ही साथ देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह प्रत्येक प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।