एसएसबी की कार्रवाई में 23,35,500नेपाली मुद्रा की बरामदगी
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी
मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए की जा रही लगातार कार्रवाई के क्रम में दिनांक 14/05/2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल एवं बिहार पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड टीम के संयुक्त गश्ती दल को एक बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 285/02 से लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ एक संदिग्ध व्यक्ति सशस्त्र सीमा बल एवं बिहार पुलिस बल के जवानों को देखते ही एक थैले(बैग) को छोड़ कर सीमा पार नेपाल भाग गया, जिसमें नेपाली मुद्रा रुपए 23,35,500/- रखे हुए थे। गश्ती दल में सशस्त्र सीमा बल की तरफ से सहायक उपनिरीक्षक बासुदेव एवं 04 अन्य जवान, बिहार पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड टीम में रीना कुमारी,सीओ, हरलाखी एवं सहायक उपनिरीक्षक मनीष कुमार एवं अन्य जवान थे।
जब्त की गई नेपाली मुद्रा को अग्रिम कार्रवाई हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार बिहार पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत में लोकसभा चुनाव-2024 होने जा रहा है, जिसके मध्यनजर रखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है। अगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो, इस लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा चुनावों को लेकर सीमावर्ती इलाकों में काफी सघन रूप से जांच पड़ताल की जा रही, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment