डीएमसीएच के 32 मेडिकल एनसीसी कैडेटों ने मधुबनी में सीखा सटीक निशानेबाज़ी
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
09:05:2024
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी द्वारा एक वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खुटौना प्रखण्ड के एकहत्था गाँव में किया गया है जो 11 मई तक चलेगा । इस शिविर में एनसीसी कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट आदि सैन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । कैम्प में मुज़फ़्फ़रपुर एनसीसी ग्रुप अन्तर्गत 2 मेडिकल यूनिट एनसीसी के डीएमसीएच, दरभंगा के एमबीबीएस के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के कुल 32 एनसीसी कैडेट अपने यूनिट कमाण्डर मेजर (डॉ.) गौरव बधाना के नेतृत्त्व में पहुँचे । इन सभी कैडेटों को गोरखा राइफल्स एवं बिहार रेजीमेंट के जाँबाज़ प्रशिक्षकों ने फायरिंग के दौरान सटीक निशानेबाजी का गुर सिखाया ।
निशानेबाज़ी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कैडेटों - कैडेट स्वीकृति, कैडेट शिवांगी कुमारी, कैडेट रवि कुमार एवं कैडेट शुभम कुमार को कैम्प कमान्डेंट कर्नल पी.सी.जोशी ने मोमेंटो देकर उनका उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर मेजर गौरव बधाना, सू.मे. के.बी.आले, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार, एएनओ मो.शमशीर, जीसीआई सोनम झा सहित कैम्प के सभी पी.आई.स्टाफ, एएनओ एवं कर्मी उपस्थित थे । ज्ञात हो कि इस कैम्प में मधुबनी के 462 कैडेट सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment