Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 28 मई 2024

मधुबनी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मुदित पाठक का शोधपत्र गूगल, रिसर्च गेट एवं अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

 मधुबनी के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मुदित पाठक का शोधपत्र गूगल, रिसर्च गेट एवं अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध







न्यूज़ डेस्क : 28:05:2024



 मधुबनी : मुदित पाठक, जो गांधी फेलो हैं और मधुबनी जिले के स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे हैं, ने सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में अच्छी प्रथाओं पर अपने शोध पेपर को लिखा है। इस शोध पेपर में मुदित के साथ उनके सहकर्मी कशिश बंसल, जो दिल्ली में रहते हैं, ने भी सहायता की है। यह शोध पेपर गूगल, रिसर्च गेट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।


सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भिमसरिया ने मुदित पाठक की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। उन्हें यह शोध पेपर देखकर खुशी हुई कि मधुबनी जिले के स्वास्थ्य संस्थानों की अच्छी पहलों का शोध पेपर तैयार किया गया है। उन्होंने मुदित पाठक को अपनी शुभकामनाएं दी और उन्हें शुभकामनाएं दी।


मुदित का उद्देश्य इस शोध पेपर को लिखने के पीछे सभी नेतृत्व और आत्म-परिवर्तन संबंधित पहलों और अभिन्नताओं को सशक्त करना था, जो जिला अस्पताल, उप-जनपद अस्पताल और ब्लॉक स्तरीय संस्थानों में किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुधार के लिए सभी अच्छी प्रथाओं को जागरूकता फैलाना और सरकारी अस्पतालों में आने वाले लाभार्थियों के बाहरी खर्च को कम करना इस पेपर को लिखने के पीछे मिशन था।


इस शोध पेपर का शीर्षक: "स्वास्थ्य सेवाओं में नेतृत्वीय नवाचार: मधुबनी, बिहार में परिवर्तनात्मक उपायों का एक मामला अध्ययन"। यह दुनिया भर में उपलब्ध है और यह दुनिया भर में इस तरह का एकमात्र शोध पेपर है। इसे 1 लाख से अधिक लोगों ने विश्वसनीयता से पढ़ा है।


मुदित, जो पिछले दो सालों से मधुबनी के स्वास्थ्य विभाग के साथ काम कर रहे हैं, ने इस पेपर को अपने शोध और समुदाय से अवलोकन के आधार पर लिखा है। उनके सभी टीम सदस्यों, स्वास्थ्य विभाग के हितधारकों ने उन्हें प्रशंसा और बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।