परिजनों से नाराज होकर आत्महत्या करने जा रही नाबालिग को महिला विकास मंच ने सकुशल पहुंचाया घर
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
06:05:2024
जयनगर : महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर करने की दिशा में कार्यरत महिला विकास मंच की मधुबनी इकाई ने सराहनीय काम किया है। दरअसल, मधुबनी जिला अंतर्गत हरलाखी प्रखंड की एक नाबालिग बच्ची अपने परिजनों से नाराज होकर आत्महत्या करने की मंशा से घर छोड़कर निकल गई थी। उक्त बच्ची को जयनगर बस्ती के कुछ निवासियों ने महिला विकास मंच की मधुबनी इकाई के दफ्तर में पहुंचाया। उसके बाद महिला विकास मंच की मधुबनी अध्यक्षा दीपशिखा सिंह ने कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर बच्ची को उनके परिजनों के साथ वापस भेजा। दीपशिखा ने काउंसलिंग के दौरान बच्ची के परिजनों को बताया कि बच्ची के साथ कठोर व्यवहार न करें और यदि यह कोई गलती भी करती है तो आपसी समन्वय बनाकर समझा बुझाकर सुधार करें। साथ ही उन्होंने बच्ची को भी बताया कि आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और यदि उसे कोई परेशानी है तो वह अपने परिजनों को बता सकती है। काउंसलिंग के बाद बच्ची के चाचा, दीदी और माँ के साथ उसे घर भेज दिया। महिला विकास मंच द्वारा इस सराहनीय कार्य के बाद जिला और प्रखंड में लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं कि संगठन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक नाबालिग को आत्महत्या करने से बचा लिया।।
No comments:
Post a Comment