लोकसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर :04:05:2024
मधुबनी जिला के जयनगर में थानाध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में शनिवार को लोक सभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला पुलिस एवं सीएपएफ द्वारा संयुक्त रूप से जयनगर थाना क्षेत्र में ऐरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च जयनगर थाना से शुरू होकर शहीद चौक,कमलारोड, मेन रोड,भेलवा चौक होते हुए वाटर वेज चौक तक निकाला गया।इस दौरान थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने आम लोगों से भयमुक्त एवं भयरहित माहौल में निष्पक्ष मतदान करने हेतु बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु अनुरोध किया गया। वहीं गोपाल कृष्ण ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने एवं लोगों को निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। मतदाताओं से मिलकर उनको भरोसा दिलाया गया कि प्रशासन उनके साथ है। वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव में किसी प्रकार का अफवाह फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर कई पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment