सड़कें बनी जानलेवा : शिकायत के बावजूद नहीं बन रही सड़क
साभार : सुमित कुमार राउत
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित एनएच-227 से भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क हल्की बारिश में भी झील में तब्दील हो जाता है।
शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है।
बता दें कि एनएच-227 से भारत-नेपाल सीमा जोड़ने वाली सड़क होकर लदनियां थाना कार्यालय, बीआरसी, एसएसबी लदनियां बॉर्डर आउट पोस्ट, एसएसबी चेक पोस्ट, इंडेन गैस गोदाम एवं लदनियां चोर बाजार होते हुए नेपाल के बरियारपट्टी एवं हरकट्टी होते हुए नेपाल के कई गांव जाने जाने के लिए एक मात्र सड़क है।
जानकारों का कहना है उक्त सड़क का वर्षों पूर्व ग्राम कार्य विभाग जयनगर प्रमंडल कार्यालय निर्माण करवाया था।
उक्त सड़क में सैकड़ों गड्ढे हैं, जो जानलेवा बन गए हैं ।
No comments:
Post a Comment