जयनगर वासियों को रेलवे की सौगात, दिल्ली का सफर होगा आसान
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मिथिलांचल वालों को रेलवे के द्वारा बड़ी खुशखबरी है। रेलवे विभाग की ओर से मिथिलावासियों के लिए एक तोहफा है। जल्द ही मिथिला क्षेत्र से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन मिलने वाली है, जो भारत-नेपाल सीमा के मधुबनी जिले के जयनगर तक पहुंचेगी। दरअसल,भारतीय रेलवे ने जल्द ही जयनगर से दिल्ली तक वंदे भारत का परिचालन शुरु करने की घोषणा की है। खासकर उन यात्रियों के लिए जो मिथिला से दूर दिल्ली में रहते हैं और साधन के अभाव में अपने गांव आने में कठिनाइयों का सामना करते हैं या आने में काफी समय बर्बाद करते हैं ।
इस बारे में भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि टाइम-टेबल, रुट और ट्रेन किन स्टेशनों पर रुकेगी जल्दी ही इसकी घोषणा की जाएगी।
आपको बता दें कि काफी लंबे वक्त से मिथिलावासियों की गुजारिश थी कि वंदे भारत ट्रेन इस इलाके में चले। अब रेलवे से मिली इस जानकारी से वहाँ के लोगों में खुशी की लहर है। इस ट्रेन के परिचालन से दिल्ली आने-जाने में आसानी होगी । साथ ही साथ समय की बचत होगी और यात्रा भी आरामदायक होगा। अब वहाँ के लोग इस ट्रेन के संचलित होने का इंतजार कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment