अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद
साभार : सुमित कुमार राउत
हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी थाने की पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 20 अगस्त को एक गांव से लड़की अपहरण मामले के आरोप में अपहृता की मां ने गंगौर गांव निवासी ललित कुमार यादव सहित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर न्यायालय में सुपुर्द कर दिया । 164 के बयान के बाद लड़की को उसकी मां के हवाले कर दिया गया। फिर उसकी मां ने अपनी पुत्री को एक रिश्तेदार के यहां छोड़ दी, जहां से मात्र कुछ ही दिनों बाद लड़की गायब हो गई। पुनः लड़की की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई। फिर मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधानकर्ता पीएसआई आदित्य कुमार ने लड़की को बरामद कर न्यायालय में उपस्थित कर दिया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार बरामद लड़की को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment