माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के तत्वावधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन : कुल 40 रक्तवीरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर के पटना गद्दी रोड स्थित माँ अन्नपूर्णा सिलाई सेंटर परिसर में माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक, जयनगर के तत्वावधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 40 रक्तवीरों ने दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान किया।
सर्वप्रथम वैदिक विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के बीच आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डाइट नरार के प्रिंसिपल डॉ. रत्नेश कुमार,शुक्ला ब्लड बैंक दरभंगा के डायरेक्टर मुकेश सिंह,माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के संरक्षक डॉ सुनील राउत,माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार,माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की अध्यक्ष कामिनी साह ने दीप प्रजवल्लन कर किया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाइट नरार के प्रिंसिपल डॉ. रत्नेश कुमार ने बताया कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के द्वारा विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किए हैं। इस संस्था के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय प्रयास है। रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर लोगों की जिंदगी बचाने का नेक और पुनीत कार्य किया है।
वहीं, मौके पर शुक्ला ब्लड बैंक दरभंगा के डायरेक्टर मुकेश सिंह ने बताया की माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की कीर्ति मधुबनी जिले में ही नहीं देश कर हर कोने में फ़ैल चुकी है। अब तो देश ही नहीं विदेशों में भी इस संस्था के फॉलोअर मौजूद हैं, जो इस संस्था से जुड़ चुके है। इसलिए जो लोग समाज सेवा में अपना मूल्यवान समय दे रहें हैं, उन लोगों को तन,मन और धन से सहयोग देकर समाज के अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाएं।
इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने बताया कि पिछले ढ़ाई सालों से जयनगर के अलावा कहीं के भी मरीजों को जरूरत पड़ने पर रक्त मुहैया करवाया जाता है। अभी तक हमलोग कुल 14 सफल रक्तदान शिविर लगा चुके हैं। इन रक्तदान शिविरों मे 600यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका है, जिसमें से लगभग 563 रक्त जरूरतमंद मरीजों को दान कर इनकी जिंदगी बचा जा चुका है।
इसके अलावा इनके मुख्य संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा विभिन्न समयों पर कई सामाजिक कार्य करती रहती है। भूखे लोगों को पिछले रेलवे स्टेशन एवं पुराना नगर पंचायत परिसर में लगभग तीन वर्षो से रोज लंगर लगा कर भर पेट गर्म एवं पौष्टिक खाना खिलाना, बाढ़ के समय राहत कार्य कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण, तो ठंड में गर्म कपड़े, शॉल, कम्बल का वितरण, तो कभी निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरण, तो निःशुल्क बीपी एवं ब्लड सुगर जांच शिविर, तो कभी चिन्हित कर नकद मदद करना तो कभी अन्यान्य।
इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत,संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ,गणेश कांस्यकार,परमानन्द कुमार,निरंजन कुमार,सुमित राउत,पप्पू पूर्वे,संतोष शर्मा,विवेक पूर्वे,मिथिलेश साह,सरिता कुमारी,अजय कुमार,दीपक साहनी,समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
वहीं, इस रक्तदान शिविर को शुक्ला ब्लड बैंक,दरभंगा के सहयोग से किया गया।
इस उक्त कार्यक्रम ब्लड बैंक चीफ मुकेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा संचालित किया गया।
इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी खासा उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया एवं कई महिलाओं ने रक्तदान भी किया। इस मौके पर कुल 40 लोगों ने अपना रक्तदान किया।
विदित हो कि जो भी लोग रक्तदान किये, उन सभी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।
No comments:
Post a Comment