पूरा बिहार हमारे लिए एक परिवार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
13:05:2024
मधुबनी : सोमवार को मधुबनी के निवर्तमान सांसद एवं एनडीए प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार यादव के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरलाखी प्रखण्ड के उमगांव पहुँचे । सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, यह आप सब जानते ही हैं । जब भाजपा और जदयू की सरकार थी , तभी हमने बिहार में कब्रिस्तानों की घेराबंदी का निर्णय लिया । उसी का नतीजा है कि अभी सब ओर शांति है । हमने समाज के हर तबके के लिए काम किया । पूरा बिहार हमारे लिए एक परिवार की तरह है । इसीलिए आपलोग भटकिये नहीं और एनडीए के पक्ष में मतदान कीजिये ।
मुख्यमंत्री के साथ मंच पर भाजपा प्रत्याशी डॉ.अशोक यादव, संजय झा, भोगेन्द्र ठाकुर सहित कई नेता उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment