"मानव जीवन में संग्रहालय का महत्त्व" पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दरभंगा : दिनांक 21/05/2024 को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के चंद्रधारी संग्रहालय एवं महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय, दरभंगा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर चंद्रधारी संग्रहालय दरभंगा के सभागार में आयोजित संग्रहालय सप्ताह के तीसरे दिन "मानव जीवन में संग्रहालय का महत्त्व" विषयक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अगले दिन 22 मई को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके बाद चौथे दिन भाषण प्रतियोगिता कराई जाएगी। संग्रहालय प्रतिनिधि के रूप में उच्च वर्गीय लिपिक अनिकेत कुमार ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का स्वागत किया।
निबंध प्रतियोगिता के लिए कुल एक घंटे का समय निर्धारित किया गया था। अपने निर्धारित समय में सभी विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक निबंध लेखन किया। इस प्रतियोगिता का परिणाम 24 मई 2024 को चंद्रधारी संग्रहालय के सभागार में जारी की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन पुरातत्व विषय के शोधार्थी मुरारी कुमार झा ने किया। समस्त संग्रहालय परिवार का सहयोग रहा। व्याख्यान के उपरांत सभी बच्चों ने चंद्रधारी संग्रहालय एवं महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय, दरभंगा के सभी दीर्घाओं में प्रदर्शित कला-वस्तुओं का अवलोकन किया।
इस कार्यक्रम में दरभंगा जिले के रा० म० विद्यालय बीरा, डीएवी पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, पब्लिक स्कूल बेला, वुडवाइन मॉडर्न स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, रोज़ पब्लिक स्कूल, सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, मैडोना पब्लिक स्कूल और हैरो इंग्लिश स्कूल दरभंगा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों के साथ शिक्षकगण एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment