मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर 72 घंटों के लिए भारत-नेपाल बार्डर सील
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी :18:05:2024
मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर मधुबनी में 20 मई को मतदान है, इसी को लेकर आज से 20 मई तक भारत-नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया। पुनः बॉर्डर 20 मई की शाम मतदान खत्म होने के बाद ही खुलेगा। भारतीय और नेपाली नागरिकों को बार्डर मुख्य मार्ग से आने पर पूरी तरह से रोक रहेगी एवं इमरजेंसी सेवाओं में केवल एम्बुलेंस को ही आने-जाने की छूट रहेंगी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मधुबनी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा निर्गत पत्र के निर्देशानुसार मधुबनी जिले के भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 48वीं बटालियन मुख्यालय जयनगर एवं 18वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय राजनगर दोनों कमांडेंट को सीमा को शील करने का आदेश दिया गया है । 48वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल बॉर्डर का हमारा बॉर्डर बेतौन्हा से लेकर परसा तक 66.5 किलोमीटर पूरी तरह से सील रहेगा।
No comments:
Post a Comment