मधुबनी का बेटा मानस ने IAS परीक्षा में मारी बाज़ी : परिजनों में हर्ष
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 16:04:2024
मधुबनी में उस वक़्त हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया जब इस ज़िला के लाल ने UPSC की परीक्षा में 615वां रैंक लाकर नाम रोशन किया । इस युवक का नाम है - मानस उत्पल । मानस के पिता प्रो.अमरेंद्र कुमार सुपौल ज़िला में पदस्थापित हैं, जबकि माँ रंजना कुमारी आंगनबाड़ी सेविका हैं । मानस ने मधुबनी के रीजनल सेकेंडरी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और 12वीं तक की पढ़ाई भी अपने गृह जिले से ही की । उसके पश्चात स्नातक की पढ़ाई जालंधर से की । जिला मुख्यालय से काफी दूर नेपाल सीमा के पास अवस्थित महदेवा गाँव में अभी जश्न का माहौल व्याप्त है ।
No comments:
Post a Comment