सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर किया नेपाली शराब को जब्त
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए की जा रही लगातार कार्यवाही में दिनांक 09/04 /2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सफलता मिली है । इलाके में लगातार हो रही तस्करी के क्रम को रोकने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर समवाय प्रभारी पिपरौन के निर्देशानुसार बीओपी पिपरौन के जवानों द्वारा गश्ती ड्यूटी के दौरान सहायक उप निरीक्षक बास देव की अगुवाई में अन्य जवानों के साथ अचानक से की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 284/07 से लगभग 100 मीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ नेपाली देसी शराब (300ml) की 87 बोतलों को बरामद किया गया है। तस्कर सिर के ऊपर बोतलों को लादकर नेपाल से भारत ला रहा था,एस.एस.बी के जवान उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो तस्कर शराब की बोतलों को छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग गया।
जब्त की गई शराब की बोतलों को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आनेवाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया जा सके ।
आगामी चुनाव के मद्देनजर जो भी तत्व या सामग्री मतदाता को गलत तरीके से प्रभावित करने में मददगार होगी, उन सभी पर कारवाई की जा रही है। साथ ही साथ देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह प्रत्येक प्रयास किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment