PSI सुरभि के असामयिक निधन से शोक की लहर
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
08:04:2024
मधुबनी : झंझारपुर अनुमण्डल के रुद्रपुर थाना में प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सुरभि पांडेय के बारे में सूत्रों से पता चला कि वह विभागीय जाँच परीक्षा के क्रम में मधुबनी आई थी । उसके बाद सब-इंस्पेक्टर धीरज पांडेय के साथ बाइक से विदा हुई । इसी बीच दुर्भाग्यवश बाइक दुर्घटना में सुरभि पांडेय को गहरी चोट लगी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया । इलाज के दौरान ही उनकी असामयिक मौत हो गई । एसपी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साथ चल रहे सब-इंसपेक्टर धीरज पांडेय हेल्मेट पहने हुए थे , इसलिए वे घायल तो हुए, किन्तु उनकी हालत बेहतर है । सब-इंस्पेक्टर धीरज का इलाज चल रहा है ।
प्रोबेशनर अफसर की असामयिक मौत पर एसपी सुशील कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी रश्मि कुमारी, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, पंडौल थाना की PSI माया कुमारी के साथ ही कई लोगों ने दुःख जताया है । मधुबनी पुलिस और पीड़ित परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है ।
No comments:
Post a Comment