राजद से टिकट कटने पर मंच पर ही रो पड़े सरफराज
संवाद साभार : अरुण
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
अररिया लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद सरफराज आलम का राजद का टिकट कटने पर शुक्रवार को मीटिंग करते समय वे भावुक होकर रो पड़े । अवसर था ईद मिलन सह कार्यकर्त्ता मिलन समारोह का । पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन के बेटे एवं पूर्व सांसद ने तेजस्वी यादव को जमकर कोसा और टिकट बेचने का भी आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि ज़मीर बेचकर मैं राजनीति नहीं करता । इन सब बातों की चर्चा करते हुए वे बहुत भावुक होकर मंच पर ही रोने लगे । बगल में बैठे नेताओं ने उन्हें सांत्वना देते हुए उनकी आँखें पोछी ।
No comments:
Post a Comment