Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 30 April 2024

सीमेंट, गिट्टी व्यापारी के घर भीषण डकैती : नकद सहित लाखों के जेवरात लूटे

 देवधा में सीमेंट गिट्टी व्यवसायी के घर में भीषण डकैती : बदमाशों ने पिस्टल के बल पर नकद समेत लाखों के जेवरात लूटे




साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर : 30:04:2024





बिहार के मधुबनी में अपराधी बेलगाम हो गये हैं । लूट, हत्या और डकैती की घटनाएं आम हो गई हैं । अब एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने सीमेंट गिट्टी व्यवसायी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात अपराधी गृहस्वामी को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर लाखों के जेवरात एवं नगदी पैसा लूटकर फरार हो गये।घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई । सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना देवधा थाना क्षेत्र के वीआईपी स्कूल के निकट  मेन रोड, देवधा की है । घर में छत के रास्ते से पहुँचकर डकैतों ने हथियार के नोंक पर घटना को अंजाम दिया है । गृहस्वामी अजय पंजियार  ने बताया कि नकाबपोश अपराधी करीब एक दर्जन की संख्या में थे ।  आपस में बात भी कर रहे थे । पिस्टल का भय दिखाकर बंधक बना लिया और स्प्रे छिड़ककर हमलोगों को बेहोश कर दिया। चाबी लेकर इत्मीनान से अलमारी में लाखों की जेवरात और नगद पैसा लूट ली। पुलिस को सूचना दी गई , जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने बताई कि पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है । शीघ्र सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।