Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 28 April 2024

भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की रहस्यमय मौत

 भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की रहस्यमय मौत




रिपोर्ट : उदय कुमार झा

28: 04:2024




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


भागलपुर में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब लोगों को यह पता चला कि भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय ने खुदकुशी की है । अमृता के परिजन जब दिव्यधर्म अपार्टमेंट स्थित उसके शयनकक्ष में गए तो देखा कि वह फंदे से लटक रही है । आनन फानन में चाकू से फंदा काटकर उसे तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । अमृता की शादी 2022 ई.में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ से हुई थी जो पेशे से एनीमेशन इंजीनियर हैं । जोगसर थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची और साड़ी का फंदा, मोबाइल इत्यादि जब्त कर लिया । मोबाइल लॉक है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है । अमृता के पति भी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं और पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जाँच कर रही है । फिलहाल यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।