कुमर राय के नेतृत्त्व में राजद द्वारा मधुबनी में सघन जनसंपर्क अभियान
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 15:04:2024
राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता मोहन यादव, प्रदेश महासचिव खलीकुज्जमा खान, मो० ग्यासुद्दीन, सिंघवारा प्रखंड अध्यक्ष श्याम पासवान, राजद जिला प्रवक्ता सह जिला कार्यालय प्रभारी इंद्रजीत राय, जिला अध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव, मधुबनी नगर अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद यादव ने मधुबनी संसदीय क्षेत्र के सकरी, पंडौल, मधुबनी शहर, सप्ता सहित रहिका प्रखंड के कई अन्य जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री कुमार राय ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मो० अली अशरफ फातमी जमीनी एवं दूरगामी सोच के नेता हैं । साथ ही महान शिक्षाप्रेमी के नाम से विख्यात हैं । उन्होंने अपने मंत्रिमंडल काल में केंद्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालय, सर्व शिक्षा अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग को स्थापित करने को लेकर काफी सजग रहे हैं। उन्होंने सांसद रहते हुए बड़ी-बड़ी योजनाओं को दरभंगा और मधुबनी में लाने का कार्य किया । निश्चित रूप से पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समाज के लोगों को रोजगार से जोड़ने में उनकी एहम भूमिका रही है । हम मधुबनी संसदीय क्षेत्र के अति पिछड़ा भाइयों से निवेदन करना चाहते हैं कि फातमी साहब को भारी से भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भवन भेजने का कार्य करेंगे जिससे मधुबनी का सर्वांगीण विकास अधिक तेजी से होगा।
No comments:
Post a Comment