ब्राउन शुगर, विदेशी मुद्रा एवं भारतीय मुद्रा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
जयनगर
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए की जा रही लगातार कार्यवाही के क्रम में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। विवेक ओझा,उप-कमांडेंट/प्रचालन की गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम को बाह्य सीमा चौकी बेतौन्हा एवं कमला से गठित किया गया, जिसकी अगुवाई उप निरीक्षक विद्यासागर 48वीं वाहिनी के द्वारा की गयी। भारत-नेपाल बार्डर सीमा स्तम्भ संख्या-268/15 से 3.3 कि॰मी० भारतीय क्षेत्र में शम्भु कुमार यादव,उम्र-36 वर्ष,सपुत्र-देवनारायण यादव,वार्ड न॰-05,पिपराटोल,बेलही,पुलिस स्टेशन-जयनगर,जिला-मधुबनी(बिहार) को उसके निजी घर में अवैध रूप से रखे हुए प्रतिबंधित सामान ब्राउन शुगर-20 ग्राम, भारतीय मुद्रा- रु॰ 1,29,170/-, नेपाली मुद्रा-रु॰ 1,51,050/- , चार मोबाइल, एक डिजिटल तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में स्थानीय पुलिस जयनगर को भी सम्मिलित किया गया था। जब्त किए गए सामान सहित गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु जयनगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment