जिला परिषद उपाध्यक्ष सहित काफी संख्या में लोगों ने ली राजद की सदस्यता
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता
गया : झारखंड सीमा स्थित जिले के मोहनपुर प्रखंड के इटवां बाजार स्थित बड़की बिहियां के मैदान में राष्ट्रीय जनता दल के विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है , जिसमें मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव शामिल हुए । तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर द्वारा बड़की बिहियां पहुंचे थे। उनके साथ वीआईपी के मुकेश सहनी, एमएलसी रिंकू यादव भी मौजूद थे।वही मंच पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया,मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जिला परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. शीतल प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों मुखिया, सरपंच एवं ग्रामीण राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए । उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव मोदी का नहीं बल्कि मुद्दे का चुनाव है।मेरी नजर में मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आदि है. इन मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए।
जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ. शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि जिला परिषद के लगभग 40 सदस्य आरजेडी में शामिल हुए हैं, इसके अलावा 30 पंचायत समिति, लगभग 40 मुखिया सहित अन्य सैकड़ों लोग भी राजद में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के आने से लोगों में काफी उत्साह है और हमलोगों ने भी यह संकल्प लिया है कि गया और औरंगाबाद की सीट पर महागठबंधन को ही जीत दिलाएंगे। वहीं आरजेडी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वर्तमान सरकार में यह देखा गया है कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है।हम लोग चुनाव जीत कर आते हैं।जनता से वादा करते हैं कि आपकी समस्या को दूर करेंगे, लेकिन अधिकारी सहयोग नहीं करते, योजनाएं लंबित पड़ी है,बार-बार कहने पर भी अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगती। पंचायती राज में ऐसी व्यवस्था कर दी गई है, जिससे हम बंधन में है। चाहकर भी योजनाओं का लाभ हम जनता को नहीं दिला पाते। हमारे क्षेत्र में पेयजल की घोर समस्या है, लेकिन एक चापाकल तक हम अपने क्षेत्र में नहीं लगवा पा रहे हैं।यही वजह है कि हमलोगों ने राजद का दामन थामा है।
No comments:
Post a Comment