मधुबनी जिला की टीम ने सुपौल जिला की टीम को 3 विकेट से हराकर अपना पहला मैच आसानी से जीत कर 5 अंक अर्जित कर लिया है।
--- मधुबनी जिला टीम के बल्लेबाज सुभाष का शानदार फिफ्टी ।
दरभंगा--
सुरेन्द्र नारायण सिंह
नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा के मैदान में बिहार क्रिकेट संघ व दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में मधुबनी जिला की टीम ने सुपौल जिला की टीम को 3 विकेट से हराकर अपना पहला मैच जीतकर पूरे 5 अंक अपने नाम कर लिया है।
बुधवार को खेले गए 50 - 50 ओवर के मैच में सुपौल जिला की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 214 रन बनाकर ऑल हो गई।सुशांत कुमार ने 17 रन, अमन कुमार ने 5 रन, प्रिय रंजीत ने 34 रन, दिवाकर झा ने 21 रन, गगन कुमार ने 44 रन, विनय सोना ने 21 रन, वरुण कुमार राज ने नावाद 18 रन और सुशील कुमार ने 16 रन बनाया।
मधुबनी जिला टीम के गेंदबाज कुमार तेजस्वी यादव, अभय मिश्रा, अभिषेक कुमार व गौतम कुमार ने 2 - 2 विकेट, दीपक कुमार व कप्तान आदित्य राज ने 1 - 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी जिला की टीम 41.4 ओवर में 7 विकेट खोकर सुभाष के शानदार फिफ्टी 61 रन और गौतम कुमार के 35 रनों के बदौलत 218 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया।प्रियंत कुमार यादव ने 7 रन, मुकेश कुमार यादव ने 20 रन, कप्तान आदित्य राज ने 10 रन, पिन्टु कुमार ने 3 रन, अभिषेक कुमार ने 14 रन, शुभम मिश्रा ने नावाद 20 रन व आयुष कुमार ने नावाद 10 रन बनाया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनीं जिला टीम के सुभाष को सचिव पवन कुमार सिंह, अम्पायर रवि कुमार, सन्नी वर्मा व स्कोरर अभिषेक कुमारव भावक कृष्णा के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
क्लब प्रतिनिधि रितेश सिंह ने बताया कि 4 अप्रिल वृहस्पतिवार को दरभंगा जिला की टीम वनाम सुपौल जिला की टीम के साथ मैच होगा।
मौके पर कोषाध्यक्ष आमिर फैसल, त्रिपुरारी केशव, मधुबनी जिला टीम मैनेजर अनिल कुमार सोनू, कोच जितेन्द्र किशोर, अरुण कुमार , राहुल मेहता , मुहम्मद कादिर सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के चेयरमैन ओंकार नाथ झा व संयोजक कालीचरण ने दूरभाष पर टीम की जीत पर शुभकामनाएं और बधाई दिया है।
No comments:
Post a Comment