Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 7 March 2024

SSB ने त्रिदिवसीय मिथिला क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन

 नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने तीन दिवसीय मिथिला क्रिकेट  प्रतियोगिता का किया आयोजन 




साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर




चंद्रशेखर द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के निर्देशानुसार  नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत समवाय गंगौर के कार्यक्षेत्र के स्कूल में सीमावर्ती युवाओं की टीमों को आमंत्रित कर तीन दिवसीय मिथिला क्रिकेट  प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रीना देवी, अंचल अधिकारी, हरलाखी के द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में48वीं वाहिनी के कार्य क्षेत्र से आठ क्रिकेट टीमों को आमंत्रित कर मिथिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा के सीमावर्ती ग्रामीण युवकों/नागरिकों में खेल स्पर्धा जागृत करना है तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर एक समृद्ध समाज एवं परिवेश बनाने के साथ साथ युवकों को खेल में अपने भविष्य को उच्च आयाम तक पहुंचाना है।

इस अवसर पर चंद्रशेखर द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) 48वीं वाहिनी के द्वारा इस क्रिकेट मैच खेलने वाली टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया गया तथा सीमावर्ती इलाके के युवाओं को खेलकूद में अपनी पहचान स्थापित करने के अवसर एवं समाज में युवाओं के नशा जैसे व्यसनो से दूर रह कर स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। आज की प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें गंगौर, पीपरौन, कमला क्रिकेट क्लब एवं जानकीनगर क्रिकेट क्लब की टीमें विजेता हुई और अगले दिन की प्रतियोगिता हेतु सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

खेल-कूद के साथ48वीं वाहिनी ने निरंतर सीमावर्ती इलाके के युवकों व युवतियों के उत्थान हेतु नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण भी आयोजित किये गए है, जिससे उनकों रोजगार में सहायता मिल सके।

इस कार्यक्रम के दौरान मोहोद मनीष देवानंद सहायक कमांडेंट, निरीक्षक चंदन कुमार समवाय प्रभारी गंगौर, उप निरीक्षक संचार दीपक कुमार, शिवचंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान गंगौर, अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष साहरघाट, जितेंद्र सहनी, थानाध्यक्ष हरलाखी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य स्थानीय उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।