मेडिकल सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने लगाया निःशुल्क जांच शिविर
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर की बाह्य सीमा चौकी गंगौर के जिम्मेदारी इलाके में नंदलाल महावीर 10+2 कॉलेज के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत गोविंद सिंह भंडारी,कमांडेंट,48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर के निर्देशानुसार डॉक्टर सुनेहा सिंह(चिकित्सा पदाधिकारी) की मौजूदगी में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 48वीं वाहिनी के चिकित्सा कर्मियों द्वारा गांव गंगौर एवं आसपास के गावों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी गयी तथा नि:शुल्क इलाज किया गया और आवश्यक औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 143 स्थानीय लोगों ने भाग लिया, जिसमें पुरुष, महिलाएँ एवं बच्चे भी लाभान्वित हुए।
मौके पर डाक्टर सुनेहा सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी), 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर द्वारा वहा उपस्थित सभी लोगों को खान-पान पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया तथा समय समय पर शारीरिक जांच करवाते रहने का भी सुझाव दिया।
विदित हो कि सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है।
No comments:
Post a Comment