नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु सशस्त्र सीमा बल के 07 कार्मिकों एवं बिहार पुलिस के 03 कार्मिकों को मिला महानिदेशक अलंकरण
पटना : 07:03: 2024
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु सशस्त्र सीमा बल के 07 कार्मिकों एवं बिहार पुलिस के 03 कार्मिकों को मिला महानिदेशक अलंकरण से गुरुवार को नवाज़ा गया।
सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना के अधीन कार्यरत 16वीं वाहिनी एस.एस.बी., जमुई द्वारा स्थानीय पुलिस, जमुई के सहयोग से चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कहुआ एवं काठावर जंगली क्षेत्र से संयुक्त अभियान के दौरान एक हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी (क्षेत्रीय कमांडर) को 01 9एमएम कार्बाइन, 03 मैगज़ीन, 27 कारतूस, 03 डेटोनेटर, तथा 02 बम के साथ गिरफ्तार किया गया था।
इनके उत्कृष्ट और पराक्रम भरा कार्य को देखते हुए इस अभियान में शामिल 16वीं वाहिनी एस.एस.बी., जमुई के विनोद कुमार दास, उप कमान्डेंट को महानिदेशक सिल्वर डिस्क, आशीष वैष्णव, सहायक कमान्डेंट को महानिदेशक गोल्डन डिस्क (एक स्टार के साथ), मुख्य आरक्षी निरंजन कुमार को महानिदेशक गोल्डन डिस्क (एक स्टार के साथ), आरक्षी सामान्य गौतम कुमार को महानिदेशक सिल्वर डिस्क, आरक्षी सामान्य मो. अफरोज आलम को महानिदेशक गोल्डन डिस्क, आरक्षी सामान्य राम वकील को महानिदेशक गोल्डन डिस्क एवं आरक्षी सामान्य रजनीश कुमार रॉय को महानिदेशक सिल्वर डिस्क प्रदान किया गया तथा बिहार पुलिस के डॉक्टर शौर्य सुमन, भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक, जमुई को महानिदेशक गोल्डन डिस्क, श्री ओंकार नाथ सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), जमुई को गोल्डन डिस्क (एक स्टार के साथ) एवं उप निरीक्षक जीतेंद्र यादव को महानिदेशक सिल्वर डिस्क प्रदान किया गया ।
No comments:
Post a Comment