जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुई एनसीसी की "बी" सर्टिफिकेट परीक्षा
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
10:03:2024
मधुबनी : एनसीसी महानिदेशालय के निर्देश पर पूरे भारत में इन दिनों एनसीसी के सीनियर डिवीज़न के कैडेटों के लिए "बी"सर्टिफिकेट की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के अन्तर्गत आनेवाले विभिन्न कंपनियों के कैडेटों की परीक्षा रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी में आयोजित की गई । इस परीक्षा में कुल 189 कैडेट उपस्थित हुए । परीक्षक के रूप में 8 बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा के कमांडिंग अफसर कर्नल ए.के.सिंह के निर्देशन में परीक्षा ली गई । इस अवसर पर 8 बिहार बटालियन एनसीसी के सू.मे. गौतम राई (11 जी.आर.) के साथ ही 34 बिहार बटालियन एनसीसी के सू.मे. खड़का बहादुर आले ( 1 जी.आर.) एवं सूबेदार संजय कुमार (बिहार रेजीमेंट) एवं कई पी.आई.स्टाफ मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment