बिस्फी थाना के अवर निरीक्षक को निलंबित किया जाए : सीपीएम
सीआरपीएफ जवान के परिजनों को पुलिस प्रताड़ित करना बंद करे : मनोज
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी
मधुबनी में सीपीएम के मधुबनी जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिस्फी थाना कांड संख्या-32/24 फर्जी है। केस में कोई सच्चाई नहीं है। जानबूझ कर बिस्फी थाना सिंघिया निवासी सीआरपीएफ के जवान कमलेश झा एवं उनके परिजनों को फंसाया गया है। बिस्फी थाना के अवर निरीक्षक रामप्रीत यादव दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पूर्वाग्रहग्रस्त होकर रात के 12बजे जवान के घर पर जाकर उनके परिवार को डराया, धमकियों के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। जवान के परिजन डरे और सहमे हुए हैं। मैं मधुबनी जिला पुलिस पदाधिकारी से मांग करता हूं कि अविलंब पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित किया जाए और फर्जी मुकदमे को स्वयं जांच कर समाप्त किया जाए। इन तमाम सवालों को लेकर 13 मार्च को बिस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रतिरोध सभा का आयोजन होगा ।
No comments:
Post a Comment