साहरघाट थाने के मुंशी को मिली पदोन्नति : थानाध्यक्ष ने लगाया स्टार
साभार : सुमित कुमार राउत
मधवापुर
मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना में मुंशी के पद पर कार्यरत चंद्रभूषण पांडेय को पदोन्नति देते हुए एएसआई बना दिया गया है। वे 2005 ई. में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हुए थे। इस पदोन्नति के बाद साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के बीच एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए चंद्र भूषण पांडेय को एक स्टार लगाकर सम्मानित किया गया एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी गई । थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि एक माह पूर्व पटना से तबादला होने के बाद इस थाने में मुंशी के पद पर आए हुए थे, जिनकी पदोन्नति एएसआई के पद पर हुई है। एएसआई को वर्दी पर स्टार लगाकर सम्मानित किया गया है। साथ ही इनसे ईमानदारी और निष्ठापूर्वक कार्य की उम्मीद रखते हैं ।
इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष मो. शमीम, एसआई हर्ष राज, आमोद कुमार सिंह, अरविंद सिंह, एएसआई भरत यादव, चौकीदार राजकिशोर पासवान, ऑपरेटर शैलेश कुमार झा और भिखारी पासवान समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment