नीतीश मिश्र ने उद्योग और पर्यटन मंत्रालय का कार्यभार संभाला
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
18:03:2024
मधुबनी : झंझारपुर से भाजपा विधायक नीतीश मिश्र ने आज पटना में उद्योग और पर्यटन मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला । पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्त्व में बिहार में औद्योगिकीकरण एवं उदारीकरण को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करते हुए 2047 ई.तक विकसित भारत के संकल्प की पूर्त्ति एवं भारत के विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में बिहार की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पूरी क्षमता और ऊर्जा से संकल्पित रहूँगा । साथ ही, बिहार की समृद्ध साँस्कृतिक विरासत एवं धरोहर को वैश्विक पटल पर पुनर्स्थापित करने हेतु पर्यटन क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाओं के माध्यम से विकसित बिहार के निर्माण हेतु संकल्पित हूँ ।
नीतीश मिश्र द्वारा दोनों मंत्रालयों का पदभार संभालने पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह सहित भाजपा के कई नेताओं ने बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment