विजय गामी के निधन उपरांत सूड़ी धर्मशाला, शिवाजी नगर में हुई श्रद्धांजलि सभा
विजय गामी के निधन से समाज को हुई अपूरणीय क्षति : वैश्य सूड़ी समाज दरभंगा
साभार : सुमित कुमार राउत
दरभंगा
वैश्य सूड़ी समाज समिति,दरभंगा के बैनर तले रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। दुर्गा स्थान, शिवाजी नगर सूड़ी धर्मशाला में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय विजय गामी सर्वहारा समाज के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उपाध्यक्ष राज कुमार नायक ने कहा कि मंदिर निर्माण एवं संगमरमर प्रतिमा के स्थापना समारोह में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। राजेश पूर्वे ने कहा कि विजय बाबू जैसे व्यक्ति से ही समाज आगे बढ़ता है। महानगर अध्यक्ष राजा राउत ने कहा कि प्रमंडलीय सूड़ी समारोह में विजय बाबू की भूमिका महत्वपूर्ण थी। महासचिव पप्पू कुमार नायक एवं अजीत महतो ने कहा कि सूड़ी समाज शिवाजी नगर के बतौर अध्यक्ष बनकर उन्होंने धर्मशाला के विकास में महती भूमिका निभाई। विजय बाबू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर वार्ड पार्षद रिंकू कुमारी,
वार्ड अध्यक्ष दीपक कुमार खर्गा, मनीष महासेठ, दिनेश कुमार नायक, रंजीत महासेठ मुन्ना, मुकुल पूर्वे, जयकिशुन राउत, रमण महतो, अरुण कुमार शर्मा, मुरारी गामी, सोनू मिश्रा, अजीत कुमार महासेठ, प्रदीप मंडल सहित कई उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment