आर्य कुमार पुस्तकालय परिसर में भवन निर्माण को लेकर एसडीओ ने किया भूमि पूजन
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर शहर के कमला रोड स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय परिसर में दरभंगा स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार के अनुशंसा पर लगभग चौदह लाख की लागत से भवन निर्माण का कार्य होगा। भवन निर्माण के शुभारंभ को लेकर शनिवार को पुस्तकालय परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुस्तकालय समिति के द्वारा अतिथियों को फूल माला, पाग एवं दोपट्टा पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। पंडित नारायण झा के द्वारा निर्माण कार्य को लेकर विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। अतिथि एसडीएम सह पुस्तकालय के पदेन अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के द्वारा भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को लेकर नींव रखी गई। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, पुस्तकालय सचिव नारायण यादव, उपाध्यक्ष ब्रज मोहन रूंगटा, जयनगर चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया, मिथिलांचल चैम्बर के अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, शीतल राउत, अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम किशोर सिंह, लड्डू झा, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment