बिहार दिवस में एनसीसी कैडेटों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
22:03:2024
मधुबनी : बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी के 261/34 ट्रूप, जी.एम.एस.एस. उच्च विद्यालय, मधुबनी के 22 महिला एवं 28 पुरुष कैडेटों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली । इसका प्रतिनिधित्व सेकंड अफसर मो.शमशीर कर रहे थे । इस अवसर पर कैडेट लक्ष्मी कुमारी बोली कि हमारे देश के प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है । आने वाले समय में हमलोग भी मतदान के लायक हो जाएंगे । इसलिए इस मतदाता जागरूकता रैली का हिस्सा बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । इस अवसर पर कैडेट साध्वी प्रिया, कैडेट रिया कुमारी, कैडेट अंजलि कुमारी, कैडेट संध्या रानी सहित कई कैडेट्स उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment