एम.कुमार के बच्चों ने इंटर की परीक्षा में बेहतर सफलता की हासिल
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
23:03:2024
मधुबनी जिला इंटर की परीक्षा में गाँधी चौक स्थित एम कुमार के बच्चों ने बेहतर सफलता हासिल की है । निदेशक एम कुमार ने बताया कि आरती कुमारी (424) गणित में (98) अंक, प्राची कुमारी (371) गणित में (93) अंक, मंतोश कुमार यादव(409) गणित में (95) अंक, श्याम कुमार यादव (388) गणित में (89) अंक, निक्की कुमारी (402) गणित में (82) अंक, अनिल कुमार यादव (367) गणित में (85) अंक, प्रीति कुमारी (369) गणित में (85) अंक के साथ 40 छात्रों को (380) अंक से अधिक अंक आये। सभी छात्र प्रथम श्रेणी से पास किए हैं। निदेशक एम कुमार ने बताया कि छात्रों और शिक्षक का मेहनत रंग लाया है । इन सभी सफल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना है ।
No comments:
Post a Comment