आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन उतारने लगा बैनर-पोस्टर
साभार : सुमित कुमार राउत
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू होने पर सरकारी एवं निजी स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर हटाने जाने लगे हैं ।
लोकसभा चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए प्रशासन हरकत में आ गया ।
बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, सीओ कुमार राजीव रंजन एवं थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार दलबल के साथ आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव एवं अन्य सार्वजनिक या निजी स्थानों पर पूर्व लगे सरकार बैनर पोस्टर हटवाये।
वहीं, बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनावी अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment