Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 17 March 2024

मधुबनी में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

 मधुबनी में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह : उड़े-रंग गुलाल






रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

मधुबनी





मधुबनी नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन समाजसेवी प्रहलाद कुमार पूर्वे के संयोजन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ, जिला पार्षद लक्ष्मी कुमारी, जिला पार्षद अंजली मंडल, जिला पार्षद विनोद साह, नवीन मोरारका, विकास कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी काजोल पूर्वे, अनीता झा, रीना सर्राफ, उमा सिंह, अजय प्रसाद, पवन कापड़ी, मनोज कुमार मुन्ना, बद्री राय, श्रवण साह, संतोष साह, अरुण साह, पप्पू पूर्वे, राजा चौधरी, कुणाल साह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदू खण्डेलवाल एवं संचालन अजय प्रसाद ने किया।

वहीं समाजसेवी सह सूड़ी युवा शक्ति के अध्यक्ष प्रहलाद पूर्वे ने कहा कि होली हिंदुओं के आदिकाल से मनाया जाने वाला पर्व है। हिंदुओं का होली पर्व वैज्ञानिक है, रहस्य से ओतप्रोत है। होली में हम सभी को आपसी भेदभाव भुलाकर एक हो जाना चाहिए।

होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाए गए। इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े। इसमें शामिल लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति पेश की गई।

मौके पर लोगों ने ...होली खेले रघुवीरा और ...रंग बरसे भीगे चुनरवाली होली गीतों पर खूब थिरके। जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोग भी खूब झूमे।

होली मिलन समारोह को लेकर लोगों का उत्साह देखने लायक था। साथ ही साथ होली के गीतों की धुन पर डांस करते भी देखे गए। इस दौरान ढोलक कि थाप पर होली खेले रघुबीरा अवध में और मोहन खेले होली हो, की धुन पर लोगों ने खूब नृत्य किया। क्या खास, क्या आम इस मौके पर सभी होली के रंग में डूबे रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।