दोनों लोकसभा क्षेत्रों में जदयू को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
29:03:2024
जद(यू.) मधुबनी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिला में भ्रम की स्थिति बनी हुई है । इसे स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि झंझारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश नेतृत्व द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिससे दोनों लोकसभा में जदयू के कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनाव में कार्य करेंगे अभी कुछ दिनों से कार्य करता हूं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के भ्रामक चर्चा की जा रही है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष इस्तीफा दे दिए हैं या उन्हें पार्टी से निकाला गया है । इसे खंडन करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने कहा कि मैं पूर्व के भांति ही जिला अध्यक्ष पद पर हूं ,पार्टी में सक्रिय ढंग से कार्यरत हूं और उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड प्रभारी कार्यकर्तागण एवं नेतागण को 2 अप्रैल 2024 दिन के 11:00 से लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक चंद्रा कंपलेक्स सभागार में आयोजित की जाएगी जिसमें सभी लोग सम्मिलित होंगे ।
No comments:
Post a Comment