काँग्रेस जिलाध्यक्ष एवं जिला के लोगों ने किया महागठबंधन प्रत्याशी का स्वागत
धीरज गुप्ता (गया)
गया : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महागठबंधन से गया संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने गया के राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी दलों को बधाई देता हूं। इसके अलावा गया जिला के सभी महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ता का आभारी हूँ । सभी जिले एवं गया संसदीय क्षेत्र की आम जनता का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे गया लोकसभा का उम्मीदवार समझा है। आगे महागठबंधन के बारे में कहा कि कोई भी परेशानी नहीं है । महागठबंधन में सभी कुछ ठीक ठाक है,सभी महागठबंधन के लोग एक साथ है,इसे भ्रमित करने के लिए साजिश रची जा रही है। भाजपा के लोग देश एवं बिहार की सीधी सादी युवाओं को पंसद नही करते हैं।हम लोग कभी भी किसी भी ऊँची जाति के लोगों को अपशब्द कहकर वोट नही माँगा । जब हमारी सरकार बनी थी, तो हर लोगों का एवं हर तरफ विकास हुआ है।कुछ लोग चाहते हैं कि युवाओं को नौकरियां मिले,इनके खिलाफ लोग लगे हुए हैं। इसलिए गया क्षेत्र के युवाओं पर पूरा भरोसा है कि मुझे सांसद चुनकर दिल्ली भेजेंगे ।आगे कहा कि जाति धर्म पूछकर नौकरी नहीं दिया जाए,जो व्यक्ति काम करता है । इस मौके पर काँग्रेस जिलाध्यक्ष गगन मिश्र, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव और सभी महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment