जयनगर रेलवे स्टेशन यार्ड में सेटिंग के दौरान स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी के जयनगर से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा है। यह हादसा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हुआ, जो जयनगर से दिल्ली जाने को तैयार थी। इसी दौरान जयनगर में ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। वैसे, किसी भी यात्री को इससे कोई नुकसान या हताहत की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर 2561 सुपरफास्ट स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को वॉशिंग पिट से लाया जा रहा था, इसी दौरान वह पटरी से उतर गई। ऐसे में अब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से विलंब से खुलेंगी। रेल अधिकारियों की टीम मामले की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment