आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
लोकसभा चुनाव और बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बुधवार को मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना पुलिस और एसएसबी के श्वान दस्ता के सहयोग से सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
इस बाबत स्थानीय जीआरपी थानाध्यक्ष वीणा देवी ने बताया कि आज बिहार के बेतिया में प्रधानमंत्री का आगमन है एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर एसएसबी जवानों के सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया गया है। जयनगर से नेपाल के जनकपुर बिजलपुरा तक जाने वाली नेपाली ट्रेन के आने-जाने पर एवं रेल यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी रेल पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एवं बाहरी हिस्से के अलावे सभी आने जाने वाले ट्रेनों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के सामानों को मेटर डिडेक्टर मशीन एवं श्वानदस्ता के डॉग से जांच की जाती है।
वहीं, रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण रेल पुलिस द्वारा जयनगर से देश के विभिन्न शहरों के बीच चलने वाली एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों में जीआरपी थाना पुलिस द्वारा सघन चेकिंग और एस्कॉर्ट की जाती है। इसके अलावे रेलवे स्टेशन के सुरक्षा को लेकर जवानों के द्वारा निगरानी की जाती है।
No comments:
Post a Comment