लोकसभा चुनाव को लेकर जयनगर के बीडीओ ने प्रखंड के विभिन्न सेक्टर पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के टीपीसी भवन में अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ राजीव रंजन की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई।
इस मौके पर बीडीओ राजीव रंजन ने प्रखंड के विभिन्न सेक्टर पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा की फिल्ड में आप सभी ही चुनाव आयोग के आंख और कान हैं। आपकी रिपोर्ट पर ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं। इसलिए अपने कर्तव्य और दायित्व के प्रति गंभीर रहने के साथ आचरण और व्यवहार को बिल्कुल निष्पक्ष रखने की जरूरत है।मतदाताओं को जागरूक करने चुनाव आयोग का जो दिशा-निर्देश है उसका पालन होना चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय,बिजली,भवन,चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। सभी मतदान केंद्रों को चिह्नित कर उनके रूट चार्ट की रूपरेखा तैयार कर वरीय अधिकारियों को अवगत कराएं।चुनाव को लेकर सभी अधिकारी पूर्णता तैयार रहें, समय-समय पर मतदाता जागरूक एवं ईवीएम मशीन का डेमो प्रशिक्षण करवाते रहें, मतदान केंद्र को पूर्णता तैयार रखें।
इस मौके पर पर सभी सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment