"द उम्मीद" स्लम बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर होली का त्योहार मनाया!
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
24:03:2024
समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और पूर्ववर्ती एनसीसी कैडेट्स द्वारा संचालित द उम्मीद सामाजिक संस्था के #मिशन शिक्षा दान के तहत स्लम बस्तियों में संचालित नि:शुल्क द उम्मीद पाठशाला के सभी केंद्र के बच्चों के बीच होली के उपलक्ष्य में नई वस्त्र , गुलाल ,मिठाई और होली किट का वितरण किया गया । दलसिंहसराय प्रखंड में द उम्मीद की सह संस्थापिका एनसीसी की पूर्व अंडर अफसर श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में, सरायरंजन ब्लॉक में विजय के नेतृत्व में किया गया । वहीं द उम्मीद के केंद्र संख्या 01,जो कि समस्तीपुर नगर निगम के माल गोदाम चौक पर स्थित है, वहां पर विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में तनिष्क शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध सिंह, डॉoसौमेन्दु मुखर्जी, योग प्रशिक्षिका डॉo मोनालिसा, राहुल कुमार,कुंदन कुमार राय, नीरव कुमार, राहुल श्रीवास्तव, निकिता श्रीवास्तव, दिवाकर , आदेश कुमार, सुमित भारती , मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।
द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि द उम्मीद बाकी सभी त्योहारों की तरह रंगों का त्योहार होली भी इन स्लम और जरूरतमंद बच्चों के बीच 2 वर्षों से लगातार सेलिब्रेट करते आ रहे हैं । आगे भी हम सभी समाज के उन लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण बनके आएंगे जो अभी भी पिछड़े हुए हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोग देने के लिए मिलानी महिला संघ की अध्यक्ष मंदिरा पालित और राहुल कुमार (सोनेलाल ढाला) और सभी सहयोगियों का आभार अमरजीत यादव ने व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment