Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 22 March 2024

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए होली मिलन समारोह आयोजित

 राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए होली मिलन समारोह का आयोजन 






धीरज गुप्ता (गया) 






गया : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा कालीबाड़ी स्थित रूखैयार पैलेस में बिहार दिवस सह होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया । सर्व प्रथम आये हुए अतिथियों द्वारा बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी गई  एवं रंगों का त्योहार  होली मिलन समारोह मनाया गया । इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री  जीतन राम मांझी  आकर सभी को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह ने  आये हुए अतिथियों का अबीर गुलाल लगाकर स्वागत करते हुए कहा कि यह त्योहार एक दूसरे को प्रेम बाँटने का काम करता है और खुशियों की सौगात देता है । आज हमलोग  भाग्यशाली  हैं कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हमलोगों के अभिभावक जीतन राम मांझी  ने आकर आशीर्वाद दिया ।प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है यहाँ चन्द्र गुप्त, सम्राट अशोक, महात्मा बुद्ध की ज्ञान स्थली, महावीर स्वामी जी कि जन्म,गुरु नानक जी के जन्म स्थान के साथ साथ कई सूफी संतों , महापुरुषों कि कर्म भूमि बिहार अपने शांति एवं क्रांति के लिए सारे विश्व में प्रसिद्ध रहा है। बिहार के गौरवशाली इतिहास को बनाये रखने के लिए युवाओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं को लगातार प्रयास जारी रखना होगा। होली मिलन समारोह में शामिल लोगों को प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज मिश्रा एवं राणा रंजीत सिंह द्वारा फूलों की वर्षा करते हुए होली मिलन समारोह का  गणेश किया गया । सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व को शांति, प्रेम और भाईचारा के साथ मिलकर मनाने की अपील अपने अभिवावकों, मानवाधिकार प्रेमीयों, बिहार के सभी नागरिकों से किया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष-डॉ पंकज मिश्रा, राणा रंजीत सिंह, सुनील बम्बई, क्षितिज मोहन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता,संतोष ठाकुर, गोपाल यादव,,महेश यादव, सेवक जी, पिंटू सिंह,सुबोध सिंह, सारिका वर्मा, बिंदु बाला सिंह, इन्दु प्रजापत, सुषमा देवी, स्विटी कुमारी, मुन्नी देवी,रेखा वर्णवाल, अन्नू वर्णवाल, मधु शर्मा, शर्मिला देवी, पूजा सिंह,सुषमा देवी समेत काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । होली गीतों पर महिलाओं द्वारा मोहक नृत्य से समारोह में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।