महिला थानाध्यक्ष की पहल पर हुई प्रेमी जोड़े की शादी
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 02:03:2024
मधुबनी में शनिवार को एक दिलचस्प मामला आया सामने । मामला यह था कि पिछले कुछ वर्षों से महाराजगंज निवासी कैलाश नायक की बेटी नन्दिनी कुमारी और महाराजगंज के ही निवासी माधो साह के बेटे शम्भु कुमार साह का प्रेम प्रसंग चल रहा था । इनदोनों का प्रेम प्रसंग पिछले एक वर्ष से कुछ ज्यादा ही प्रगाढ़ हो गया था । कुछ दिनों पहले प्रेमिका नन्दिनी अपने प्रेमी शम्भु पर परिणय सूत्र में बंधने का दबाव बनाई, किन्तु प्रेमी शादी करने से मुकर गया । फिर दोनों में अनबन हुई, तो प्रेमिका पहुँच गई महिला थाना । थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने गम्भीरता से उसकी बातें सुनी । फिर शम्भु कुमार साह को महिला थाना में बुलाकर समझाया गया । थानाध्यक्ष विनीता कुमारी की बातों का असर प्रेमी शम्भु कुमार साह पर हुआ और वह शादी करने को तैयार हो गया । शनिवार को थाना के सामने स्थित मन्दिर में दोनों की शादी करवा दी गई । दोनों ने एक दूसरे को फूलमाला पहनाई । फिर प्रेमी ने प्रेमिका की माँग भरी । नन्दिनी और शम्भु ने एक दूसरे के साथ खुशी से जीवन बिताने की कसमें खाई ।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, सअनि रमावती देवी, मुंशी सच्चिदानंद कुमार के साथ ही दोनों पक्षों के कुछ लोगों के अतिरिक्त थाना में आए लोग भी उपस्थित थे । सभी लोगों को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया गया । उसके बाद नवविवाहित दम्पति वहाँ से रवाना हुए । थानाध्यक्ष विनीता कुमारी के इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment