पूरी कड़ाई से आदर्श आचार संहिता का पालन करवाया जाएगा : अरविन्द कुमार वर्मा (डीएम)
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
18:03:2024
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही मधुबनी जिला-प्रशासन विधि व्यवस्था के संधारण एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा और मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्त्व में मधुबनी समाहरणालय से शंकर चौक तक मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को पूरी कड़ाई से पालन किया जायेगा । आम लोग भी सी विजिल app के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते है । जिला प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगी । स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है ।
No comments:
Post a Comment