पूर्व के शराब मामले में फरार चल रहा अभियुक्त संतू नगर से गिरफ्तार
साभार : सुमित कुमार राउत
रहिका
मधुबनी जिले के रहिका थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब मामले में पूर्व से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
विदित हो कि रहिका थाना में पूर्व में एक शराब कारोबारी को नारंगी रंग की स्कूटी पर शराब पांच कार्टून शराब लादकर ले जा रहे रहिका पुलिस ने खदेड़ कर विजय साह के पुत्र इंद्र कुमार को गिरफ्तार कर स्कूटी पर लदे पांच कार्टून शराब के साथ स्कूटी को जब्त किया गया था। उसी कांड में तीन माह से फरार चल रहे अभियुक्त चंदन कुमार पिता शिवलाल साह ग्राम संतू नगर, गदियानी को गिरफ्तार किया गया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष रहिका रवींद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शराब मामले में कांड में फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया।गिरफ्तार व्यक्ति शराब मामले में नगर थाना से पूर्व में जेल जा चुका है।
No comments:
Post a Comment