सजल झा के प्रयास से तीन विद्यालयों को मिला कंप्यूटर सेट
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
14:03:2024
सीएस आर के माध्यम से
भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय से संबंधित टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक सजल झा के माध्यम से आज पंडौल प्रखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पोखरसाम , राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिट्ठो में बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए कम्प्यूटर वितरण किया गया। कम्प्यूटर वितरण कार्यक्रम में पोखरसाम विद्यालय के बच्चों ने स्वागतगान और नृत्य प्रस्तुत कर अपने अतिथि सजल झा का स्वागत किया। कम्प्यूटर वितरण करते हुए सजल झा ने कहा कि ग्रामीण बच्चों को तकनीकी शिक्षा देने में सहयोग करना ही हमारा उद्देश्य है। सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक की भर्ती हो रही है, जिससे ग्रामीण बच्चे भी अब कम्प्यूटर की पढ़ाई कर सकेंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह, पंडौल मंडल अध्यक्ष रामबालक चौधरी, भाजपा हरिपुर मंडल अध्यक्ष मनीष झा उद्धव, हेमकान्त झा, विभूति नाथ झा, मुखिया प्रतिनिधि दीपक साह, केदार नाथ झा समेत सभी विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment