बिहार पुलिस सप्ताह-2024 के अवसर पर साफ सफाई एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
सहयोगी सुमित कुमार राउत के साथ उदय कुमार झा की रिपोर्ट
मधुबनी : 02:03:2024
बिहार पुलिस सप्ताह-2024 के अवसर पर शनिवार को महिला थाना में थानाध्यक्ष विनीता कुमारी द्वारा पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी रश्मि कुमारी भी पहुँची और रोपे गए पौधों में पानी देकर सींची । पंडौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रोहित ने थाना परिसर में आम और अमरूद का पौधा लगाकर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया । इस अवसर पर थाना के कई अफसर उपस्थित थे । वहीं, जयनगर स्टेशन परिसर में रेल पुलिस के अफसर और जवानों ने साफ-सफाई एवं पौधारोपण कार्यक्रम किया।
इस मौके पर रेल थानाध्यक्ष किंग कुंदन,एसआई टी अजीत सिंह, राम बली प्रसाद,गुलाम सरवर समेत अन्य मौजूद थे।मौके पर रेल थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि जनता की सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिस द्वारा पौधरोपण करते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया है; क्योंकि जब तक हरियाली कायम रहेगी, तभी तक हमारी ज़िन्दगी बची रहेगी। साथ ही साफ सफाई अभियान भी चलाया गया।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment